CM गहलोत का BJP पर निशाना- ‘राजस्थान में नहीं चलने देंगे हिन्दुत्व का एजेंडा’

CM Ashok Gehlot
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने जालोर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस दंगे करवाते है ये लोगों को धर्म के नाम पर भड़काते हैं। सीएम ने कहा बीजेपी गाय को लेकर राजनीति करती है। जबकि गायों के सेवा में कांग्रेस हमेशा आगे रही है। हम गायों के नाम पर वोटों की बात नहीं करते हैं।
तो क्या हम हिंदू नहीं हैं? उन्होंने कहा कि लोग तो सिर्फ राम मंदिर की राजनीति के लिए ही हिंदू बन गए थे। उनका हिंदू धर्म से कोई वास्ता था ही नहीं। राजनीति के लिए हिंदू धर्म को नही मानने वाले लोग भी हिंदू बन गए थे। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में बीजेपी का एजेंडा नहीं चलने देंगे हम राजस्थान में हिंदुत्व का एजेंडा नहीं बनने देंगे।
किसी सिफारिश से नहीं मिलेंगे टिकट
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण पर कमलनाथ ने कहा- कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता यह नहीं समझे कि स बार टिकट किसी की सिफारिश या गुट से मिलेंगे। टिकट मिलने का आधार सर्वे रिपोर्ट और संबंधित की जीत की प्रबल संभावनाएं ही रहेंगी. उन्होंने कहा- मैं सभी कांग्रेसियों को बता देना चाहता हूं कि न तो कोई मुझे दबा सकता है और न ही कोई मुझे पटा सकता है. मैं सर्वे के आधार पर कांग्रेस में टिकट दूंगा। वो भी स्थानीय कांग्रेस कमेटियों की अनुशंसा पर. सर्वे रिपोर्ट में जिन उम्मीदवारों पर जीत का भरोसा जताया जाएगा हम उनको टिकट देंगे।
ये भी पढ़े: Chhattisgarh: महापौर तूहर द्वार का आयोजन, जन समस्या निवारण के लिए लगा शिविर