बिहार के गया में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, CM  नीतीश ने जताया शोक

CM expressed grief on deaths

CM expressed grief on deaths

Share

CM expressed grief on deaths : गया जिला के बेलागंज स्थित पनारी गांव में दोपहर बाद आई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है. आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला, तीन पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने गया के बेला स्थित पनारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। दिवंगतों के परिजनों को राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस आपदा में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक गया जिला के बेला स्थित पनारी गांव में कुछ लोग कृषि कार्य के लिए जा रहे थे तभी 10 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसमें पांच की मौत हुई, जिसमे एक पति-पत्नी भी हैं जबकि 5 अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिसमे दो की हालत गंभीर बताई गई हैं जिन्हें गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है. वही दो लोगों की इलायज स्थानीय प्राइमरी हेल्थ सेंटर में चल रहा है।

रिपोर्ट : संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें : Delhi : मीत हेयर ने संसद में उठाया राजपुरा-चंडीगढ़ रेलवे कनेक्टिविटी का मुद्दा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *