सीएम धामी ने शेयर किया चोपता का वीडियो, उसमें चोपता के शानदार नजारे किए साझा
उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी योजनाएं बनाने के साथ ही सोशल मीडिया पर इनके बारे में जानकारियों को भी साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में सीएम धामी ने इस बार रूद्रप्रयाग जिले के चोपता का वीडियो शेयर किया है। चोपता को मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है। समुद्र तल से साढ़े आठ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित ये शानदार हिल स्टेशन है।
सर्दियों में बर्फ की सफेद चादर से ढके चोपता के नजारे बेहद मनमोहक दिखते हैं। पर्यटन के साथ ही चोपता तीर्थाटन के लिहाज से भी अहम है। यहां पंच केदारों में सबसे ऊंचे तुंगनाथ के दर्शन होते हैं। ट्रैकिंग के लिए भी चोपता पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है। मुख्यमंत्री ने शेयर किए वीडियो में चोपता के इन्हीं नजारों की ओर सबका ध्यान खींचा है। साथ ही सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि “ रुद्रप्रयाग में मनमोहक वादियों से आच्छादित, मनोरम प्राकृतिक दृश्यों से परिपूर्ण पर्यटन स्थल चोपता पृथ्वी पर स्वर्ग की अनुभूति कराता है। अपने उत्तराखण्ड आगमन पर चोपता अवश्य पधारें।“ सीएम धामी ने अपने ट्वीट में चोपता को स्वर्ग की अनुभूति कराने वाला बताया है और चोपता के खूबसूरत नजारे सीएम के इस कथन की पूरी तस्दीक करते नजर आते हैं।