कोर्ट में सुनवाई के दौरान CM केजरीवाल ने जताई आपत्ति, कहा… ‘मैंने नहीं दिया ऐसा कोई भी बयान’

CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal

Share

CM Arvind Kejriwal: मीडिया में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को लेकर चल रहे बयान पर CM अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कोर्ट में कहा है कि सीबीआई की तरफ से मीडिया में प्लांट किया जा रहा है कि मैंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है, जबकि मैंने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है. इस मामले में कोर्ट ने भी अपनी बात कही है. वहीं आप नेता और सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि कोर्ट ने पढ़ा कि ‘आपने ऐसा नहीं कहा है’.  

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया पर चल रहे बयान पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि सीबीआई की तरफ से मीडिया में प्लांट किया जा रहा है कि मैंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है जबकि मैंने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है. मैंने कहा है कि मैं भी निर्दोष हूं, मनीष सिसोदिया भी निर्दोष हैं, ‘AAP’ निर्दोष है. केजरीवाल ने कहा कि अभी तो इन्होंने अरेस्ट किया है. अगले तीन-चार दिन तक यह इसी तरह की चीज प्लांट करेंगे. उन्होंने अपील की कि इस चीज को भी ऑन रिकॉर्ड लिया जाए कि कैसे मीडिया में प्लांट किया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है.

वहीं इस मामले में केजरीवाल की आपत्ति के बाद कोर्ट में कहा गया ‘आपकी स्टेटमेंट मैंने पढ़ ली है, आपने ऐसा नहीं कहा है’.

दूसरी ओर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कोर्ट के बाहर मिडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट द्वारा जमानत पर मोहर लगनी थी. उससे पहले नया केस लाया गया. कल PM आपातकाल की बात कर रहे थे. इससे बड़ा आपातकाल क्या हो सकता है?.

उन्होंने कहा, केजरीवाल आतंकी नहीं है. बस आपका मकसद CM केजरीवाल को जेल में रखना है. चार चार्जशीट में केजरीवाल के नाम का जिक्र तक नहीं है. पूरे देश के सामने दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है। कोर्ट ने पढ़ा कि केजरीवाल ने सिसोदिया के बारे में ऐसा कुछ नही कहा है. उन्होंने कहा कि भले ही हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दो, पर ऐसा झूठ मत बोलो।

वहीं CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 20जून, अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया। आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

यह भी पढ़ें: NDA सांसदों का कांग्रेस पर तंज, ‘संविधान बदलने वाले, संविधान को खतरे में डालने वाले, आज…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *