CJI एनवी रमना ने केंद्र सरकार को जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफारिश भेजी, ललित होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश
देश में अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम का ऐलान हो गया है। बता दें मौजूदा चीफ जस्टिस रमना ने केंद्र सरकार को देश के अगले जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफारिश भेजी है। इसी के साथ जस्टिस यू यू ललित ही देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। बता दें परम्परा के मुताबिक रिटायर होने वाले CJI नए CJI के नाम की सिफारिश करते हैं। इसी के तहत अब देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम का प्रस्ताव रखा गया है।
यह भी पढ़ें: कभी कहा था “बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता”, अब हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगे महेश बाबू
देश के मौजूदा CJI रमना 26 अगस्त को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। बता दें जस्टिस यूयू ललित मुसलमानों में ‘तीन तलाक’ की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। इसी के साथ वह ऐसे दूसरे देश के प्रधान न्यायाधीश होंगे, जिन्हें बार से सीधे शीर्ष अदालत की पीठ में पदोन्नत किया गया। 9 नवंबर, 1957 को जन्मे जस्टिस ललित ने जून 1983 में एक वकील के रूप में पंजीकरण कराया था और दिसंबर 1985 तक बम्बई उच्च न्यायालय में वकालत की थी।
49वें CJI होंगे जस्टिस ललित
बता दें जस्टिस यू यू ललित मौजूदा प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे ठीक इसी के एक दिन बाद 27 अगस्त को भारत के 49वें CJI बनने के लिए कतार में हैं। हालांकि जस्टिस ललित को 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और तब वह जाने-माने वकील थे। इसी के साथ जस्टिस ललित तब से शीर्ष अदालत के कई ऐतिहासिक निर्णयों का हिस्सा भी रहे हैं। बता दें पांच न्यायाधीशों की बेंच ने अगस्त 2017 में 3-2 के बहुमत से ‘तीन तलाक’ को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। और उन तीन न्यायाधीशों में जस्टिस ललित भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’: ASI ने जारी किया आदेश, इन जगहों पर 15 अगस्त तक फ्री में घूम सकेंगे लोग