क्रोनिक पेन को नजरअंदाज करना बढ़ा सकता है परेशानी

Chronic Pain Symptoms
Chronic Pain Causes: कई बार शरीर में दर्द को झेल पाना मुश्किल हो जाता है। और अक्सर किसी चोट, बीमारी या उसके बाद क्रोनिक दर्द की समस्या हो सकती है। ‘क्रोनिक दर्द’ सामान्य दर्द से कहीं ज्यादा दिन तक रहता है। कई बार तो ये दर्द 6 महीने से भी ज्यादा समय के लिए हो सकता है। वहीं ये दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। क्रोनिक दर्द एक गंभीर स्थिति है, इसे नजरअंदाज करना आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। क्योंकि दर्द की वजह से काम पर असर पड़ता है साथ ही मेंटल हेस्थ पर भी इसका असर पड़ता है।
जानें क्रोनिक दर्द कहां-कहां होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि क्रोनिक दर्द काफी लंबे समय तक चलता है। और ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कई बार तो पूरे शरीर में या फिर एक किसी हिस्से में लंबे समय तक दर्द होता रहता है। वहीं नॉर्मली ये दर्द पीठ के निचले हिस्से और रीढ़ वाली जगह पर होता है।
पीठ के ऊपरी हिस्से और कंधे में
पैर और कूल्हे में दर्द
गर्दन में दर्द
जोड़ों का दर्द या गठिया
सिर दर्द
पेट में दर्द
कलाई या पैर में दर्द
पुरानी चोट में भी ये दर्द हो सकता है
क्रोनिक दर्द होने के कारण
कैंसर या फिर कैंसर के ट्रीटमेंट या सर्जरी के बाद भी ये दर्द हो सकता है।
- रूमेटोइड गठिया और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्या होने पर जोड़ों में सूजन और दर्द हो सकता है।
- कई वायरल संक्रमण तंत्रिका तंत्र पर हमला करके पुराने दर्द का कारण बन सकते हैं।
- कोविड-19 के बाद कुछ मामलों में सीने में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या मायलगिया में दीर्घकालिक दर्द का कारण भी माना जाता है।
- पहले से मौजूद पुरानी बीमारियों या सर्जरी के दौरान तंत्रिका चोटों के कारण भी दर्द हो सकता है।
- कुछ मामलों में तनाव, चिंता या अवसाद के कारण भी दर्द की समस्या हो सकती है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर