चित्रकूट में प्राथमिक उपचार की अनूठी पहल, CPR और फर्स्ट एड का मिला लाइव प्रशिक्षण

Chitrakoot :

चित्रकूट में प्राथमिक उपचार कार्यशाला, CPR और फर्स्ट एड की दी गई ट्रेनिंग

Share

Chitrakoot : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में जिलाधिकारी शिव शरण अप्पा जी एन के निर्देश पर आकांक्षा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में किसी भी हादसा या दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों को कैसे प्राथमिक उपचार किया जा सकता है उसको लेकर जागरूक किया गया है।

लेक्चरर रूपांशी रस्तोगी ने दी प्राथमिक उपचार की जानकारी

इस कार्यशाला में लखनऊ से आईं लेक्चरर रूपांशी रस्तोगी ने विभिन्न माध्यमों से प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी।पीसीआर, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की पट्टी वगैरह कैसे करनी चाहिए जैसी तमाम जानकारी दी। उन्होंने प्रैक्टिकल रूप से डमी के माध्यम से बताया कि यदि किसी को हार्ट अटैक आया तो पीड़ित का प्राथमिक उपचार हम कैसे कर सकते हैं, सीपीआर कैसे देना है जैसी विधिवत जानकारी दी।

डॉ. तनुषा ने कार्यशाला को किया संबोधित

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर तनुषा टी आर ने बताया कि यह कार्यक्रम आकांक्षा समिति एवं रेड क्रास सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर गर्मियों के मौसम में लोग अधिक बीमार होते हैं, अग्निकांड भी होते हैं या किसी को सांप या बिच्छू काट लेता है तो उसको अस्पताल ले जाने के पहले हम क्या-क्या प्राथमिक उपचार दे सकते हैं, इसकी जानकारी यहां दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण में पेट्रोल पंप के कर्मचारी, गैस डीलर एवं फायर ब्रिगेड के जवान तथा अन्य इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जायेगा । दूसरे चरण में आशा, आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं आदि को जागरूक किया जाएगा ताकि वह किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने ने कहा कि चित्रकूट जिले को आदर्श जिला बनाना है इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

रिपोर्ट : ज़ियाउल हक़ (चित्रकूट)

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप