Chirag Paswan : ‘इस बार अलग-अलग देशों…’, वर्ल्ड फूड इंडिया के आयोजन को लेकर बोले चिराग पासवान

Share

Chirag Paswan : 2024 के लिए वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। यह तीसरा आयोजन हो रहा है। इसी पर ही चिराग पासवान ने कहा कि सहयोग कर सकें, देश के खाद्य प्रसंस्करण विभाग को मजबूत कर सकें और भारत के उत्पादों और ब्रांड की पहचान राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत हो।

चिराग पासवान ने कहा कि 2024 के लिए वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन किया जा रहा है, ये तीसरा आयोजन है। ये हर हितधारक को एक मंच प्रदान करना है ताकि सभी एक दूसरे से विचार साझा कर सकें, सहयोग कर सकें, देश के खाद्य प्रसंस्करण विभाग को मजबूत कर सकें और भारत के उत्पादों और ब्रांड की पहचान राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत हो। मैं इस बार अलग-अलग देशों द्वारा दिखाए गए उत्साह

‘भागीदारी से खुश हूं’

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी भागीदारी से खुश हूं, ऐसे में मेरा मानना ​​है कि खाद्य प्रसंस्करण भारत का भविष्य है, ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें बहुत संभावनाएं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया एक्सपो 2024 का आयोजन हुआ। इस आयोजन में किसानों को दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया इससे किसानों को जैविक उत्पाद की जानकारी दी जाएगी। जैविक उत्पाद को समझने में मदद मिलेगी।

पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *