रसोई गैस का सिलेंडर स्वच्छ ईंधन का एक बेहतरीन माध्यम: CM योगी

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खानिमपुर में सिटी गैस स्टेशन, CNG स्टेशन, घरेलू गैस कनेक्शन और 13 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “आज यहां 13 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन हुआ है ये कार्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रहा है।” रसोई गैस का सिलेंडर स्वच्छ ईंधन का एक बेहतरीन माध्यम है। पानी की तर्ज पर आपके घर रसोई गैस भी पहुंचे इसके लिए खानीपुर में गैस स्टेशन प्रारंभ हो गया है।
रसोई गैस का सिलेंडर स्वच्छ ईंधन का एक बेहतरीन माध्यम: CM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खानीपुर में सिटी गैस स्टेशन, CNG स्टेशन व 13 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में दंगाई बेखौफ थे और यूपी की छवि ‘दंगा-प्रदेश’ की थी। 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद से प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और यूपी को अब ‘दंगामुक्त-प्रदेश’ के रूप में जाना जाता है। अभी खानीपुर, गोरखपुर की पांच महिलाओं को PNG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। यह सुरक्षित, स्वच्छ और सस्ता भी है। इसके लिए मैं खानीपुर के नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं।
उत्तर प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करेगा: सीएम योगी
सीएम ने कहा कि आज गोरखपुर में 13 ऑक्सीजन प्लांट भी लोकार्पित हो रहे हैं। यह, उत्तर प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करेगा। टोरेंट गैस को लक्ष्य दिया गया है कि वह गोरखपुर नगर में मार्च, 2022 तक 10 हजार परिवारों को PNG कनेक्शन उपलब्ध करवा दे। इसमें आप जितना रसोई गैस खर्च करेंगे उतना ही बिल आएगा, चोरी की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।