मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हर हित स्टोर का शुभारंभ, बोले- स्टोर से आम जनता को बेहतर और उचित दामों पर मिलेगा सामान

हरियाणा: गुरुग्राम के फरुखनगर से आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर हित रिटेल योजना के तहत हरहित स्टोर का उद्घाटन किया। यही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत हरियाणा के 70 अन्य स्टोर का भी शुभारंभ फरुखनगर से ही किया।
इस तरह के हरहित स्टोर खोलने का मुख्य उद्देश्य ये है कि गांव के लोगों को जरूरत की हर चीज गांव में उपलब्ध हो सके और ग्रामीण अंचल में रोजगार के नए अवसर पैदा हों, इसके लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड सभी जिलों में हर हित स्टोर खोल रहा है। इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर हित रिटेल विस्तार परियोजना इस वर्ष 2 अगस्त को शुरू की थी। परियोजना के अंतर्गत प्रदेश भर में लगभग 2 हजार हर हित स्टोर खोलने की योजना है जिससे प्रदेश के युवाओं को ना केवल रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि उनमें उद्यमशीलता का जज्बा पैदा होगा। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में 5 हजार ऐसे स्टोर खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि हर हित स्टोर पर प्रतिदिन की आवश्यकता का किरयाना का सामान उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिसमें सरकारी कॉपरेटिव संस्थाओं अथवा संगठनों जैसे -नैफेड , हैफेड, वीटा आदि, एफपीओ , नेशनल ब्रांड , एफएमसीजी कंपनियों तथा एमएसएमई इकाईयों के उत्पाद शामिल होंगे। ये स्टोर केवल हरियाणा के निवासियों को ही अलॉट किए जा रहे हैं। इसके लिए गुरूग्राम, करनाल तथा हिसार में मास्टर वेयरहाउस का प्रबंध किया गया है।
युवाओ को मिलेगा रोजगार, और लोगों को सस्ता सामान: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पूरी परियोजना के तहत यह भी साफ कर दिया कि इससे न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि आम जनता को सस्ते दामों पर बेहतर सामान भी उपलब्ध होगा इसके अलावा हरियाणा में विटा बूथ हर गांव में खोले जाएं इसको लेकर भी एक योजना तैयार की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्टोर पर किस तरह की कोई समस्या आती है यह टेक्निकली कोई प्रॉब्लम आती है तो उसके लिए भी 15 दिन चेक किया जा रहा है जिसके बाद इन सभी समस्याओं को भी खत्म किया जाएगा फिलहाल जो स्टोर खोले गए हैं उन सभी स्टोर पर लैब से सर्टिफाइड प्रोडक्ट रखे गए हैं जिससे लोगों को बेहतर और उच्च गुणवत्ता का सामान उपलब्ध हो।