Chhattisgarh में महिला के साथ इंसानियत की हदें पार, रेप के बाद उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक नौंवी क्लास की छात्रा से गैंगरेप के बाद उसकी बर्बर हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला राजनान्दगांव जिले का है. मृतक छात्रा 19 जुलाई को स्कूल के बाद लापता हो गई थी. इसके अलगे दिन लड़की का एक माओवादी इलाके में शव मिला. घरवालों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया बीटिया रोज ढ़ाई बजे तक घर आ जाती थी, लेकिन उस दिन वह स्कूल से वापस ही नहीं लौटी. तो लड़की के माता-पिता ने 19 जुलाई की रात को उसके लापता होने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा16 साल की छात्रा का शव बरामद करना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी. इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से जांच में रुकावटें पैदा हो रही थीं. राजनांदगांव के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने टीओआई को बताया कि लड़की के माता-पिता ने 19 जुलाई की रात को उसके लापता होने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
वहीं अगले दिन छात्रा का शव सबसे खतरनाक और सुनसान स्थानों में से एक डोंगरगढ़ में डंगोरा बांध के पास मिला, जिसे एक चरवाहे ने देखा था. यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जब पुलिस को शव मिलने की जानकारी मिली तो पुलिस ने सभी सुरक्षा सावधानियों के साथ एक दल को वहां भेजा और लड़की का शव बरामद किया. लड़की के तन पर सिर्फ जूते और मोजे थे. रेप करने के बाद उसका गला रेत दिया गया था. एसपी ने बताया कि इसकी पूरी संभावना है कि लड़की का गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी और बाद में उसका शव करीब 50 मीटर झाड़ियों में घसीटा गया।