Chhattisgarh: भोजन- पानी को लेकर छात्रों ने किया हाईवे जाम, 10 किमी पैदल चलकर पहुंचे वाड्रफनगर

Share

Chhattisgarh: स्कूल के बच्चों ने हाइवे जाम किया छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को अंबिकापुर-बनारस नेशनल हाईवे जाम कर दिया। यह बच्चे लंबे समय से पीने के पानी और खाने की समस्या से जूझ रहे हैं। अब अपनी मांगों को लेकर 10 किमी पैदल ही वाड्रफनगर पहुंच गए। सिस्टम पर बच्चों की इस स्ट्राइक के बाद अफसरों में हड़कंप मच गय। मौके पर पहुंचे अफसरों ने किसी तरह से बच्चों को समझाया और जाम खत्म कराया। इसके बाद स्कूल में पानी के लिए टैंकर और हैंडपंप खनन के लिए मशीन भेजी गई है।

अधीक्षक से शिकायत पर भी नहीं हल हुई समस्या

प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह के गृहक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत कोटराही एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी के साथ ही भोजन को लेकर बच्चे नाखुश थे। छात्रावास अधीक्षक से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। बल्कि छात्रावास अधीक्षक की लताड़ बच्चों को सुनने को मिली। इससे परेशान होकर बच्चे एकजुट होकर बुधवार को पैदल ही विद्यालय से वाड्रफनगर के लिए चल पड़े।

अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े बच्चे

बच्चे 10 बजे वाड्रफनगर के राजीव चौक पहुंच गए और अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बच्चों द्वारा हाईवे पर चक्काजाम करने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वाड्रफनगर तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, बीईओ रोहित जायसवाल मौके पर पहुंचे। बच्चों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने बच्चों को समझाया। समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के बाद भी काफी देर तक बच्चे विद्यालय के अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: 5 साल की बच्ची के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *