Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, लगाया मुखबिरी का आरोप

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share

Chhattisgarh : बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी है. हत्या के बाद नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है। जिले में नक्सलियों की तरफ से एक हफ्ते के अंदर पांच वीं हत्या है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गला घोंट कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है बीजापुर में नक्सलियों की तरफ से एक हफ्ते के अंदर यह 5वां हत्याकांड है, जिसे अंजाम दिया गया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक 35 साल की बीजेपी कार्यकर्ता की गला घोंट कर हत्या कर दी है।

घर पर हमला बोल दिया

पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने इस घटना को मंगलवार रात को उस समय अंजाम दिया, जब कुडियम माडो नाम का व्यक्ति अपने घर पर था। इस दौरान नक्सलियों के एक समुह ने उसके घर पर हमला बोल दिया।

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कुडियम माडो की मौत नक्सलियों की तरफ से उसका गला घोंटे जाने के बाद हुई है। अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल से नक्सल ग्रुप का एक पर्चा भी मिला है। पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि स्थानीय नक्सल ग्रुप ने इस घटना की जिम्मेदारी यह कहते हुए ली है कि कुडियम माडो पुलिस को मुखबिरी करता था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है।

तलाशी अभियान चलाया जा रहा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें बुधवार सुबह इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

बीते चार दिसंबर को दो पूर्व सरपंच की जिले में अलग-अलग जगहों पर हत्या कर दी गई थी. इनमें एक बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल था। वहीं, 6 दिसंबर को एक आंगनवाड़ी की महिला को भी नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था। बीजापुर जिले में ही सात दिसंबर को नक्सलियों ने एक और महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *