Chhattisgarh: साइक्लोन ‘मिंचौंग’ का कहर, अचानक बारिश से किसानों की फसले खराब

Chhattisgarh: साइक्लोन मिंचौंग का असर कोरिया में देखने को मिला है पिछले तीन दिनों से अचानक मौसम बदलने से लगातार हुई बारिश में किसानों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। जिले के कई क्षेत्रों में किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
वहीं किसानों को कहना है कि धान की खड़ी फसल का तो नुकसान हुआ ही है साथ ही कई किसानों की धान की फसल तो कट चुकी थी। लेकिन अचानक बारिश होने से खेत में रखे धान पर पानी पड़ गया जिसे फसल खराब हो गई है जिसके लिए किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।
प्रशासन से मुआवजे के मांग
ग्राम पंचायत राकिया के किसानों ने बताया कि कुछ फसल की कटाई कर हम लोग अपने घरों में लाकर रखे हुए हैं। लेकिन कुछ फसल काट कर खेत में ही पड़ी है। अचानक मौसम बदलने से और रुक-रुक कर हो रही बारिश से हम लोग अपने धन को नहीं बचा सके। कटी हुई फसल में हो रही बारिश से धान खराब हो चुका है अब हम लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
बारिश की संभावना-मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन मिंचौंग तूफान के आने व कुछ दिनों तक प्रभावशील रहने के कारण मौसम में बदलाव के साथ-साथ दो दिनों तक बारिश होनी की संभावना है।
रिपोर्ट-कमालुद्दीन अंसार
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किया कांग्रेस का खेल खत्म, जानें क्या रहीं वजह