झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, अन्य राज्यों में उपचुनाव के लिए भी घोषित किए उम्मीदवार
BJP candidate list : भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 66 नामों की घोषणा की गई है. इसके अनुसार पार्टी के राज्य प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार से, लोबिन हेम्ब्रोम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से, गीता बालमुचू चाईबासा से, गीता कोड़ा जगनाथपुर से, मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेंगे।
दूसरी ओर भाजपा उप चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की भी एक सूची जारी की है. इसके अनुसार बीजेपी ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
यह भी पढ़ें : Punjab : DGP का ‘नाइट डोमिनेशन’ अभियान, पुलिस थानों और नाकों का निरीक्षण, आम जनता से बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप