Chhattisgarh: ससुराल वालों ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाया, परिवार का आरोप

पीड़िता
Chhattisgarh: रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को आग लगा दी गई। जिसे महिला गम्भीर रूप से जल गई है। जहां महिला के परिजनों ने पति पर ही पेट्रोल डालकर आग से जलाए जाने का आरोप लगाया है। डॉक्टरों की मुताबिक, 70 से 80 प्रतिशत महिला आग लगने से झुलस गई है।
जहां बेहतर इलाज के लिए महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। वही मामले की जानकारी तहसीलदार सूरजपुर को मिलने के बाद पीड़िता का बयान लिया गया। जंहा पीड़िता ने तहसीलदार को बयान देते हुए बताया कि उसकी दो बेटी है और बेटा नही होने के वजह से पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे।
ऐसे में आज सुबह पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इस दौरान सास भी वही मौजूद थी। फिलहाल तहसीलदार ने महिला के परिजनों को जांच उपरांत कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
रिपोर्ट- अमिर खान
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage