Chhattisgarh: सूरजपुर कांग्रेस सम्मेलन में नेता दिखे असंतुष्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय हो चुके है। पार्टीयां हर जीले में कार्यकर्ता सम्मेलन करवा रही है। इसी बीच सूरजपुर में भी कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन करवाया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए।
शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, समेत भटगांव और प्रेमनगर विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। वही जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे। ऐसे में मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि जिला कांग्रेस के आव्हान पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमे कार्यकर्ताओ से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
वही प्रदेश में पहली बार हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में कहा कि ये सौभाग्य की बात है की हमे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन का मौका मिला है, जहा 24 फरवरी से तीन दिवसीय अधिवेशन है, जिसकी तैयारी जोरों पर है। 9 हजार तो सिर्फ पीसीसी के डेलीगेट्स है। ऐसे में अठारह हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे।
वही कल से होने वाले सहायक शिक्षकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर कहा कि सभी को अपनी बातों को रखना चाहिए जिनके मांगो को पूरा करने की कोशिश भी जारी है, लेकिन छात्रो के शिक्षा पर प्रभाव न पड़े इसका भी ध्यान रखना होगा।
वही टी एस सिंह देव ने कार्यकर्ताओं की बात सुनकर मंच से स्विकारा की कार्यकर्ता कही न कही असंतुष्ट है। ऐसा हाल हर ब्लॉक पर है जहा लोगों का कहना है कि हमारी सरकार होते हुए भी हमारी नही सुनी जा रही है।