
Chhattisgarh 10th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल आज दोपहर 12 बजे के करीब 12वी और 10वी क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं 10th बोर्ड में सुमन पटेल ने टॉप किया है, उन्होंने 600 में से 592 नंबर हासिल किए। बता दें इस बार 10वीं की परीक्षा करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी।
12वीं की परीक्षा में 2,87,673 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 2,27,991 स्टूडेंट पास हुए। स्टूडेंट्स रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे।
Chhattisgarh 10th Result 2022 Toppers List
सुमन पटेल (रैंक 1)
सोनाली बाला (रैंक 1)
आशिफा शाह (रैंक 2)
दामिनी वर्मा (रैंक 2)
जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
काहेफ अंजुम (रैंक 2)
कमलेश सरकार (रैंक 2)
मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
कृष्ण कुमार (रैंक 3)
हेल्पलाइन नंबर जारी किया
इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पैरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।
हेलीकॉप्टर पर घूमेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी होने से पहले ही यह अहम घोषणा करी थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर की सैर करवाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी होने से पहले ही यह अहम घोषणा कर दी थी। इस पर कुछ ही दिनों में एक डिटेल्ड योजना बनाकर काम शुरू करवा दिया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक कर लें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2021 में कोविड 19 संक्रमण की वजह से छ्त्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को पास कर दिया गया था।