Advertisement

Chhath Puja 2024: इस तरह करे सूर्य देवता और छठी मईया की पूजा, ये है शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2024
Share
Advertisement

Chhath Puja 2024: छठ पूजा का महापर्व उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में मनाया जाता है. छठ पूजा के दिन सूर्य देवता और छठी मईया की पूजा विधि विधान से की जाती है. इस पर्व में महिलाएं व्रत रखती हैं दिवाली के छह दिन बाद छठ पर्व मनाया जाता है. आपको बता दे साल 2024 में ये त्योहार 5 नवंबर को शरू होगा और 8 नंवबर 2024 को समाप्त होगा चलिए पूजा से जुड़ी हुई बातों को विस्तार से जानते हैं.

Advertisement

इस साल कब है छठ पूजा

छठ पूजा का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 2024 में षष्ठी तिथि 7 नवंबर दिन गुरुवार को 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और 8 नवंबर दिन शुक्रवार को 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी.  तो इस हिसाब से छठ पूजा का पर्व 7 नवंबर को ही मनाया जाएगा. छठ पूजा संपन्न करने के लिए शाम के समय का अर्घ्य 7 नवंबर को और सुबह का अर्घ्य 8 नवंबर को दिया जाएगा. इसके बाद व्रत का पारण किया जाएगा.

छठ पूजा चार दिनों तक चलती है

छठ पूजा का पहला दिन, 5 नवंबर 2024- नहाय खाय

छठ पूजा का दूसरा दिन, 6 नवंबर 2024- खरना

छठ पूजा का तीसरा दिन, 7 नवंबर 2024-संध्या अर्घ्य

छठ पूजा का चौथा दिन, 8 नवंबर 2024- उषा अर्घ्य

Chhath Puja

इस पूजा में छठी मैया और सूर्य देवता की विधि-विधान से पूजा की जाती है. छठ पूजा चार दिनों तक चलती है, जिसमें शुरुआत होती है नहाय-खाय और खरना से. इसमें डूबते और उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. इसमें व्रती महिलाएं नदी में कमर तक जल में डूबकर सूर्यदेवता को अर्घ्य देकर उनकी पूजा करती हैं. इसमें 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखा जाता है. व्रती महिलाएं छठी मैया की पूजा करती हैं. प्रसाद ग्रहण करती हैं.

छठ पूजा के महत्व

पूजा के महत्व की बात करे तो छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. सूर्य देव को जीवनदाता माना जाता है और छठी मैया को संतान की देवी. इस पर्व के माध्यम से लोग प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं. सूर्य, जल और वायु इन तीनों तत्वों की पूजा की जाती है. छठ पूजा करने से स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. छठ पूजा के दौरान सभी लोग मिलकर पूजा करते हैं,

ये भी पढे़ं- Chhath Puja 2024: जानें छठ पूजा का महत्व-शुभ मुहूर्त और नहाय खाय के नियम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *