चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए CM

Charanjit Singh Channi
चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। प्रदेश प्रभारी हरिश रावत ने चन्नी के नाम की घोषणा की। विधायक दल की बैठक के बाद चरणजीत चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया।
पंजाब कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी चन्नी के नाम की घोषणा की गई है। साथ ही खुद हरिश रावत ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी की घोषणा की है।