Delhi: EC ने आतिशी को भेजा नोटिस, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप
Delhi: आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी मार्लेना को शुक्रवार को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने आतिशी को उनके उस बयान के लिए नोटिस भेजा. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनसे भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया था. उनके इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है, चुनाव आयोग ने आतिशी से कहा है कि वह अपने इस दावे के समर्थन में सबूत पेश करें.
चुनाव आयोग ने 6 अप्रैल तक मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने आप नेता आतिशी को शनिवार 6 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है. बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री आतिशी ने कहा था कि भाजपा ने मेरे एक बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है.
भाजपा ने की थी शिकायत
आप नेता आतिशी के द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा ने गुरूवार को शिकायत की थी. भाजपा ने आतिशी के इस बयान पर कहा था कि आप को आतिशी को यह कहने पर कानूनी नोटिस भेजा है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने या जेल जाने की चेतावनी दी गई है. दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर कहा था कि हमने सबूत देने के लिए आप नेता आतिशी को कानूनी नोटिस दिया है. इस बार उन्हें जवाब देना होगा. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी झूठ बोल रही हैं और उनके आरोप निराधार हैं और झूठ बोलना आप पार्टी के नेचर में है. दिल्ली बीजेपी प्रमुख ने कहा कि हमने आतिशी को माफी मांगने के लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. इसलिए हम उन पर मानहानि का केस करेंगे.
Delhi: आतिशी ने प्रेस कॉफ्रेंस में कही थी ये बात
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 2 अप्रैल को ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संजय सिंह को जमानत दे दी है. पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री आतिशी 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी. इस दौरान दौरान उन्होंने कहा कि मुझे और पार्टी चार वरिष्ठ नेताओं को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, आगे उन्होंने कहा कि कि बीजेपी ने एक बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. अगर वो बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहें.
Delhi: AAP नेता संजय सिंह का बड़ा दावा, बोले- केजरीवाल के खिलाफ हुई साजिश, BJP ने किया शराब घोटाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप