चंद्रशेखर आजाद ने नागपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरकार की नाकामी से बढ़ रहा…

Chandrashekhar Azad :

सत्ता धारी बीजेपी जमीन के दो गज नीचे जा रही हैं

Share

Chandrashekhar Azad : नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने नागपुर हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर तीखी टिप्पणी की है।

उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा पर टिप्पणी की है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दो गज नीचे जा रही है।

ध्रुवीकरण का प्रयास है

एक्स पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लिखा जब दुनिया अंतरिक्ष की गहराइयों में जा रही है तब सत्ता धारी बीजेपी जमीन के दो गज नीचे जा रही हैं। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित कब्र को लेकर चल रहा विवाद केवल एक कब्र का मुद्दा नहीं बल्कि सुनियोजित धार्मिक उन्माद पैदा कर ध्रुवीकरण का प्रयास है।

खुफिया तंत्र क्या कर रहा है?

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद भड़काने वाली घटनाएं लगातार हो रही हैं तो सरकार का खुफिया तंत्र क्या कर रहा है? अगर सरकार के शीर्ष पर बैठे लोगों को पहले से ही सब पता होता है फिर भी वे इसे रोकने में नाकाम रहते हैं। यह उनकी मिलीभगत को दर्शाता है। और अगर उन्हें इसका अंदाजा तक नहीं है तो यह खुफिया तंत्र और कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से विफलता है।

सरकार की नाकामी है

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है कि वह देश में अमन-चैन बनाए रखने में असफल हो रही है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और
महाराष्ट्र के सीएम से मांग करता हूँ कि वह नफरत फैलाने वालों पर पर कड़ी कार्रवाई करे साथ ही यह सुनिश्चित करे कि किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालो पर तत्काल और कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार, छात्रवृत्ति से लेकर रिसर्च फंड तक बड़ी घोषणाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें