मोगा मर्डर केस: पुलिस मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर मलकीत मनु गिरफ्तार

मोगा मर्डर केस: पुलिस मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर मलकीत मनु गिरफ्तार
Chandigarh/Moga : पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मोगा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ मनु को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह गैंगस्टर विदेश में बैठे लक्की पटियाल और गोपी लाहौरिया के लिए काम करता था। बुधवार को इस बारे में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोगा जिले के दोसांझ तलवंडी निवासी मलकीत सिंह उर्फ मनु के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से .32 कैलिबर की एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मनु एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कम से कम सात मामले दर्ज हैं।
हत्या और फायरिंग की घटनाओं में शामिल था गैंगस्टर मनु
डीजीपी ने बताया कि 19 फरवरी 2025 को मोगा के कपूरा गांव में गिरफ्तार आरोपी मलकीत मनु और उसके साथी मनप्रीत सिंह उर्फ मणि ने जेल में बंद गैंगस्टर धर्मिंदर बाजी के निर्देश पर अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला किया था। इस हमले में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जबकि एक महिला को पैर में गोली लगी थी।
इसके अलावा, 26 फरवरी 2025 को जगराओं के राजा ढाबा में हुई फायरिंग में भी मलकीत मनु शामिल था, जिसे विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल ने अंजाम दिलाया था।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ मनु, अस्पताल में भर्ती
एडीजीपी (AGTF) प्रमोद बैन ने बताया कि मानव और तकनीकी खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि गैंगस्टर मलकीत उर्फ मनु मोगा क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद एआईजी गुरमीत चौहान और डीएसपी बिक्रमजीत बराड़ की अगुवाई में विशेष पुलिस टीमों ने दोसांझ रोड, मोगा में स्थित एक किराए के मकान में छापा मारा।
जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, मनु ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गैंगस्टर को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के लिए बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट रेफर किया गया।
विदेशी गैंगस्टरों के लिए कर रहा था काम
एआईजी गुरमीत चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार गैंगस्टर मलकीत मनु को उसके विदेशी हैंडलर लक्की पटियाल और गोपी लाहौरिया ने ट्राइसिटी (चंडीगढ़-मोहाली-पंचकूला) में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने का टास्क दिया था।
मोगा पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ नया मामला दर्ज किया
एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मलकीत मनु के खिलाफ थाना सिटी मोगा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 132, 221 और 111 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25(6) और 25(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की पिछली और वर्तमान कड़ियों की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप