Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव आज, कांग्रेस-AAP मिलकर दे रही BJP को टक्कर
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ को आज नया मेयर मिलने जा रहा है। मेयर पद के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। मेयर के चुनाव का मुकाबला सीधा कांग्रेस-आप और बीजेपी के बीच होने जा रहा है।
Chandigarh Mayor Election: चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कड़ी व्यवस्था
मेयर के पद के लिए मतदान शुरू हो चुका है। ऐसे में नगर निगम कार्यालय के बाहर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया है। नगर निगम परिसर के आसपास चंडीगढ़ पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। एसएसपी कंरदीप कौर ने मीडीया से बात करते हुए जानकारी दी की, ‘कार्यालय के बाहर पुलिस बल, आईटीबीपी के जवान, आरएएफ और सीआरपीएफ बल तैनात हैं। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई है।’
बीजेपी को हराने की कांग्रेस-आप की कोशिश
बता दें कि आप और कांग्रेस के पास कुल 20 वोट हैं। जबकि भाजपा के पास 15 वोट हैं। जिसमें 14 वोट पार्षद और सांसद किरण खेर का अतिरिक्त वोट शामिल हैं। शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद ने NOTA के साथ रहने का ऐलान किया है। चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदों की संख्या 35 है। सांसद का एक वोट मिलाकर वोटों की कुल संख्या 36 हो जाती है। कांग्रेस ने 2022 और 2023 के मतदान से दूरी बनाई थी। लेकिन इस बार कांग्रेस ने आप के साथ अलांयस किया है और बीजेपी 8 साल बाद हराने की पूरी तैयारी कर ली है।
बीजेपी की ओर से मनोज सोनकर को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है। जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं डिप्टी मेयर के पद के लिए बीजेपी ने कुलजीत संधू और राजिंदर शर्मा चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं आप ने डिप्टी मेयर के पद पर अपना प्रत्याशी न उतार के कांग्रेस को जगह दी है। कांग्रेस ने डिप्टी मेयर के पद पर गुरप्रीत सिंह गबी और निर्मला देव को चुनाव लड़ने के लिए उतारा है।
18 जनवरी को होने थे चुनाव
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के चुनाव टालने के आदेश को रद्द कर दिया था। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने मेयर चुनाव की तारीख 18 जनवरी से स्थगित कर छह फरवरी करने का आदेश दिया था, जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव कराने का आदेश दिया था। डिप्टी कमिश्नर पर ही मेयर का चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें- Weather: UP-Bihar में कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप