Chandigarh: कांग्रेस की पूर्व विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी BJP में हुईं शामिल

Chandigarh: कांग्रेस की पूर्व विधायक किरण चौथरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी BJP में हुईं शामिल
Chandigarh: हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई। उन्होंने सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल और भाजपा नेता तरुण चुघ की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
Chandigarh: बीते दिन कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
बता दें कि कांग्रेस की पूर्व विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने बीते दिन मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे के पीछे किरण ने लिखा है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के तौर पर चलाया जा रहा है। इसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है। समय-समय पर अपमानित किया जाता है और साजिशें रची जाती हैं। अपने लोगों को प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे प्रयासों में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Aligarh: हिन्दू युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर की कार्रवाई की मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप