Chandauli News: निरीक्षण लेने गए डीएम ने उपकेंद्र पर अनुपस्थित 11 बिजलीकर्मियों को किया बर्खास्त

Share

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने विद्युत कर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर शनिवार को विद्युत उपकेंद्र इलिया का निरीक्षण किया। उपकेंद्र पर 12 कर्मचारियों में अनुपस्थित 11 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया। इसमें पावर कारपोरेशन के दो व नौ संविदाकर्मी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने उपकेंद्र पर मौजूद संविदाकर्मी को क्षेत्र में आपूर्ति बहाल करने में सहयोग करने को कहा। इलिया विद्युत उपकेंद्र के तीनों फीडरों से शुक्रवार से विद्युत आपूर्ति ठप रहने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी। वे शाम चार बजे उपकेंद्र पर पहुंचे।

12 में से एक कर्मी था उपस्थित

जहां नियुक्त 12 कर्मचारियों में एकमात्र संविदा कर्मी विनय पांडेय ड्यूटी पर मिला। उससे बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। सरकारी कर्मचारी रामविलास प्रजापति तथा कमलेश, संविदा कर्मी वंश नारायण पांडेय, अरविंद मिश्रा, हैदर अली, राजकुमार, धर्मदेव, घनश्याम लक्ष्मण पासवान, धनंजय पासवान को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया। ठेकेदार से डुगडुगी पिटवा कर नए सिरे से भर्ती करने कहा। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नए कर्मचारियों की नियुक्ति कर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार वंदना मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह साथ रहे।

चंदौली से मिथिलेश सिंह की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बिहार के सासाराम के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *