Champions Trophy : भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय ने दिया दो टूक जवाब
Champions Trophy : अबकी बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है, वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि बताया जा रहा है कि बीसीसीआई कहना है कि चैंपियन ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल में हो। पहले भी ऐसा हो चुका है। हाईब्रिड मॉडल के तहत UAE में मैच हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मंजूर नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी। इसके साथ ही ICC की मीटिंग थी। यह मीटिंग टल गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि 2008 की बता करें तो भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो 2012 – 13 में हुई थी। कुछ ओवर के मैच थे। अब दोनों टीमें टूर्नामेंट में भिड़ती हैं। इसी मामले में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारी चर्चा जारी है। स्थिति को देखने के बाद फैसला लिया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है। हाइब्रिड मोड भी एक विकल्प है।’ हालांकि, पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें : Punjab : ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए लगभग 4.78 करोड़ रुपये के ऋण वितरित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप