चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, हार्दिक पांड्या के जगह ये खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान

Champions Trophy 2025 :

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, हार्दिक पांड्या के जगह ये खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान

Share

Champions Trophy 2025 : भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त हुआ। टीम इंडिया को लगातार दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर दिया। भारत ने अपने आखिरी 8 टेस्ट मैचों में 7 मैच हारे। भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा।

वहीं नये साल में भारत का ध्यान अब सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर होगा। भारत की नजरें 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले, भारत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। पहला मैच 22 जनवरी से शुरू होगा।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं उपकप्तान

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार उपकप्तान जसप्रीत बुमारह को बनाया जाएगा। जिसके चलते हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, बुमराह ही अब टेस्ट और वनडे के भविष्य में कप्तान बन सकते हैं।

आपको बताते चले कि बुमराह 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उप कप्तान रहे थे। वह 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 में सीरीज में कप्तानी भी कर चुके हैं।

BGT में बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। क्योंकि, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के नाक में दम किया। बुमराह ने इस दौरे पर 5 मैचों में कुल 32 विकेट झटके हैं। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *