
Champions Trophy 2025 Final : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेला जाना है। जिसको लेकर लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है। वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कल विराट कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिल सकता है। क्योंकि इससे पहले खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के 8 फाइनल मैचों में 6 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है। तो आइए उन खिलाड़ियों के नाम जानते हैं।

1998 में शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला संस्करण “विल्स इंटरनेशनल कप” के नाम से खेला गया था। फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज के फिलो वालेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और साउथ अफ्रीका ने पहला खिताब अपने नाम किया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था। जहां पर भारतीय टीम की तरफ से सौरव गांगुली ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 9 चौकों और चार छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली थी। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 265 रनों का लक्ष्य दिया था।

न्यूजीलैंड के क्रिस क्रेन्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने चार गेंद शेष रहते हुए भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का खिताब अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इंग्लैंड यह मुकाबला हार गई थी।

2009 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का लक्ष्य रखा था। शेन वॉटसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 105 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में फखर जमान भारतीय टीम के खिलाफ चमकते सितारे साबित हुए। उन्होंने 114 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी : रोहित शर्मा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप