CHAARDHAAM YATRA: तैयारियों में जुटा प्रशासन, रूट प्लान का खाका तैयार

उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा (Chaardham Yatra) की शुरुआत होने जा रही है। परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री-यमुनोत्री धाम (Gangotri-Yamunotri Dham) के कपाट खुलेंगे। 27 अप्रैल को बदरीनाथ (Badrinath) और 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) और प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने रूट प्लान का खाका तैयार कर लिया है।

वीकेंड पर जाम से मिलेगी राहत
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान वीकेंड पर सबसे ज्यादा जाम की समस्या खड़ी होती है। जिसके चलते वीकेंड पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी। इस बार दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर कई इंतजाम किए जाएंगे। चारधाम यात्रा मार्ग पर नंबर प्लेट रिकगनिशन (number plate recognition) और स्पीड डिटेक्टर कैमरे (speed detector cameras) भी लगाए जाएंगे। वीकेंड पर मनसा देवी फाटक (Mansa Devi Gate) और श्यामपुर फाटक से पहले भारी वाहनों को रोकने की तैयारी की गई है। सुबह आठ से दो बजे तक श्यामपुर फाटक से बाहर के वाहनों को देहरादून की तरफ डायवर्ट कर खड़ा कराया जाएगा। शाम तीन बजे से रात 10 बजे तक मनसा देवी से पहले भारी वाहनों को आईडीपीएल में निर्धारित किए गए पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।

क्या है रूट प्लान ?
हरिद्वार (Haridwar) से आने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास (Shyampur Bypass) से डायवर्ट कर दिया जाएगा। यहां से वाहन गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे (Gangotri Yamunotri Highway) या बदरीनाथ हाइवे (Badrinath Highway) की ओर जाएंगे। वापसी में वाहनों को ब्रह्मपुरी से डायवर्ट कर गरुणचट्टी से पशुलोक बैराज भेजा दिया जाएगा। यहां से वाहन आगे चीला रोड से हरिद्वार या फिर कोयलग्रांट तिराहे से देहरादून के लिए आगे जाएंगे।
कंट्रोल रूम से यातायात के संचालन पर नजर
चारधाम यात्रा मार्ग पर किसी तरह का कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए दो कंट्रोल रूम को जिम्मेदारी दी जाएगी। ऋषिकेश और मुनि की रेती में दो कंट्रोल रूम से यातायात के संचालन पर नजर रखी जाएगी। इस बार देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल की यातायात व्यवस्था बेहतर रहेगी। जिसके लिए मुनि की रेती के यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती को प्रभार सौंपा गया है।
चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती के मुताबिक ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मणझूला के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगे हैं। ऋषिकेश और मुनि की रेती में कंट्रोल रूम के जरिए यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र में दो एनपीआर और स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चार धाम संख्या निर्धारण पर तीर्थ पुरोहित ने उठाए ये सवाल