कैप्टन अमरिंदर सिंह ने थामा भाजपा का दामन, हो सकता है बड़ा राजनीतिक उलटफेर

पंजाब की राजनीतिक हवाओं में एक बार फिर से एक नया रंग घुल गया। आज एक ऐसी बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुन राजनीतिक पंडित भी गहरी सोंच में पड़ गए हैं। विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर अपना नया दल बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने दल का भारतीय जनता पार्टी में विलय करेंगे।
इसके साथ ही वह भी अपने परिवार समेत बीजेपी की सदस्यता लेंगे। इससे पहले उन्होंने पंजाब में विधानसभा चुनाव भी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सूत्रों की जानकारी के हिसाब से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का 19 सितंबर को बीजेपी में होगा आधिकारिक विलय होने की जानकारी मिली है।
नई दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही उनके साथ पंजाब के करीब 6 से 7 पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल होंगे।
बताया तो ये भी जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के तमाम करीबियों और उनके पुराने सहयोगियों को उनकी बेटी और आज-कल कैप्टन अमरिंदर सिंह का पूरा राजनीतिक काम संभाल रही उनकी बेटी जय इंदर कौर ने 19 सितंबर को दिल्ली पहुंचने के लिए बोला है। जहां वो भी बीजेपी की रंग में ऱंग जाएंगी।