Bihar: इस जिले के कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत, स्थानीय स्तर पर होगा इलाज

cancer hospital
Cancer Hospital: अब बिहार के दरभंगा में भी लोगों को स्थानीय स्तर पर कैंसर रोग का इलाज मिल सकेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया था। इस पर बीते दिनों मंत्रिमंडल से सहमति मिल चुकी है। इसके तहत दरभंगा के गंगवारा अस्पताल को कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।
होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र को जिम्मा
इस अस्पताल को विकसित करने में होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर की विशेष भूमिका होगी। दरअसल इसी को अस्पताल को विकसित करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह कार्य तय समय सीमा में हो इस पर भी काफी जोर है। इसके लिए होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक करार भी होगा।
मुंह, और गले के कैंसर रोगियों के लिए विशेष सुविधा
बताया गया कि इस अस्पताल को मुंह, गले और गर्दन के कैंसर के लिए विशिष्ट अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना है। इस निर्णय का मुख्य कारण दरभंगा और आसपास मुंह और गर्दन के कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या है। होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र और स्वास्थ्य विभाग के बीच करार की अवधि दस वर्ष हो सकती है। वहीं इस अस्पताल के संचालन का जिम्मा होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र का होगा।
दस वर्षों का होगा करार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करार के दस वर्षों तक यह अस्पताल होमी भाभा कैंसर अस्पताल, दरभंगा के रूप में जाना जाएगा। यहां इसके लिए आवश्यक उपकरण, डॉक्टर और स्वास्थ्य सहायकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘सीएम थे तो चारा खा गए और रेल मंत्री बने तो गरीबों की नौकरी’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”