अखिलेश का तंज, बोले… ‘400-पार नहीं बल्कि 400-हार होने जा रही है’

Akhilesh to BJP
Akhilesh to BJP: लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी और एनडीए पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार चार सौ सीटें हारेगी. वहीं उन्होंने बीजेपी पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है.
बिजनौर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैंने पहले भी कहा है, अब फिर कह रहा हूं कि पश्चिम (पश्चिमी यूपी) से इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने किसान को धोखा दिया है। उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन सरकार एमएसपी देने में भी विफल रही… इस बार उनकी ‘400-पार’ नहीं बल्कि 400-हार’ होने जा रही है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है, सारे भ्रष्टाचारी अब वहीं हैं. यह सरकार संस्थानों के साथ खेल रही है। अगर संस्थाएं कमजोर होती हैं तो लोकतंत्र भी कमजोर होता है।
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गाधी वाड्रा ने भी बीजेपी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई ज्योतिष है क्या. वो कैसे कह सकते हैं कि 400 पार होगा. उन्होंने कहा था कि यदि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं की गई तो बीजेपी की 180 सीट भी नहीं आएंगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: किशनगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद, जेडीयू लगा रही पूरा जोर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप