अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमारत से टकराया प्लेन, हादसे में 2 की मौत ,18 घायल

California Plan Crash : अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमारत से टकराया प्लेन, हादसे में 2 की मौत ,18 घायल
California Plan Crash : दुनियाभर में प्लेन क्रैश के मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते कुछ महीनों में प्लेन क्रैश के कई मामले देखने को मिले हैं। अगर पिछले कुछ दिनों पर ही गौर किया जाए, तो कजाकिस्तान और साउथ कोरिया में हुए प्लेन क्रैश के मामलों ने सभी को दहला दिया। इसी बीच अब प्लेन क्रैश का एक और मामला सामने आया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में विमान हादसे हुआ है। यह हादसा कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में घटित हुआ।
बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन
बता दें कि कैलिफोर्निया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में एक प्लेन बिल्डिंग की छत से टकरा गया, जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तब घटी जब विमान सेंट्रल कैलिफोर्निया के एक व्यस्त इलाके में उड़ान भरने के बाद नियंत्रण खो बैठा और एक बिल्डिंग से टकरा गया। वहीं इस हादसे में मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है, लेकिन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हालांकि, हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गईं हैं। वहीं इस दुर्घटना की जांच की जा रही है, ताकि कारणों का पता लगाया जा सके।
प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर किया जा रहा शेयर
बता दें कि कैलिफोर्निया में हुए प्लेन क्रैश की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग की छत से प्लेन के टकराने के बाद आग लग गई। जिसके बाद बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकल रहा है।
यह भी पढ़ें : दलित-आदिवासियों के खिलाफ जातिगत अत्याचारों को दे रहे बढ़ावा, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप