Russia Ukraine War News: यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र का शव पहुंचा बेंगलुरू, सीएम बोम्मई ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय छात्र का शव
Share

यूक्रेन में रूसी हमले के दौरान एक भारतीय छात्र नवीन की मौत हो गई थी। उनके शव को भारत लाने का प्रयास लगातार जारी था। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया था। सरकार के प्रयासों के बाद बेंगलुरू हवाईअड्डे पर बीती रात नवीन का शव पहुंचा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हवाईअड्डे पर पहुंचकर नवीन शेखरप्पा को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि नवीन की मौत यूक्रेन में रूसी हमले में हो गई थी। लगातार नवीन का शव भारत लाने का प्रयास जारी था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को बेंगलुरू हवाईअड्डे लाया गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज ने हवाईअड़्डे पर पहुंचकर नवीन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बसवराज बोम्मई ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा

बता दें कि यूक्रेन में लगातार हो रहे रूसी हमलों के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत देश वापस लाया गया। युद्ध के हालात पर लगातार केंद्र सरकार की बैठक हो रही है। नवीन का शव भारत पहुंचने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *