Cabinet Secretary: IAS अधिकारी सोमनाथन मोदी सरकार में बने कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा की लेंगे जगह

Cabinet Secretary: IAS अधिकारी सोमनाथन मोदी सरकार में बने कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा की लेंगे जगह

Share

Cabinet Secretary: वरिष्ठ IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन को शनिवार को कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। वह राजीव गौबा की जगह लेंगे. तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी सोमनाथन इस समय केंद्रीय वित्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन को 30 अगस्त 2024 से दो वर्ष के कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि टीवी सोमनाथन साल 2015 से 2017 के बीच दो साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत रहें. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में व्यय सचिव के रूप में भूमिका निभाने से पहले पहले तक अपने कैडर राज्य में कार्य किया. बता दें कि सोमनाथ को अप्रैल 2021 में वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया. सोमनाथन चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डाक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की डिग्री हासिल की. उन्होंने अपने कैडर राज्य, केंद्र और विदेश में अलग-अलग कई पदों पर अहम भूमिका निभाई है.

राजीव गौबा की लेंगे जगह

वरिष्ठ IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन को शनिवार को कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। वह राजीव गौबा की जगह लेंगे. राजीव गौबा सबसे लंबे समय तक कैबिनेट सचिव रहने वाले अधिकारी हैं. इससे पहले कैबिनेट सचिव पद पर सबसे लंबा कार्यकाल बीडी पांडे का था. बीडी पांडे दो नवंबर, 1972 से 31 मार्च, 1977 तक कैबिनेट सचिव रहे। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव गौबा को 30 अगस्त 2019 को दो साल के लिए कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें- Natwar Singh: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर PM मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *