राहुल-प्रियंका को काफिले समेत गाजीपुर बॉर्डर से लौटाया, पुलिस को दिए थे ऑफर
Sambhal News: यूपी के संभल में भड़की हिंसा पर भड़के नेता और उनकी राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संभल में जाने और वहां के हालातों का जाजया लेने की कोशिश की। जिसमें वह पूरी तरह से नकाम रहे।
अब विपक्ष दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संभल जाने का मोर्चा संभाला है। हालांकि, संभल जाने की घोषणा पर उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी। बल्कि, राहुल-प्रियंका के काफिले को संभल जाने से रोक दिया गया है। राहुल गांधी ने पुलिस और प्रशासन से बातचीत की, जिसमें संभल जाने के लिए तीन ऑफर दिए गए। पुलिस ने यह सभी ऑफर ठुकरा दिए।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने तीसरे ऑफर में कहा कि वह अकेले पुलिस अधिकारी की गाड़ी से संभल जाने को तैयार हैं। लेकिन, पुलिस ने उनकी इस बात पर भी सहमती न दिखाते हुए उन्हें, उनके काफिले के साथ गाजीपुर बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया है।
पुलिस को दिए ऑफर
संभल जाने के लिए कांग्रेस द्वारा पुलिस अधिकारी के सामने पहला प्रस्ताव यह रखा गया कि कांग्रेस नेताओं के काफिले को संभल जाने दिया जाए। पुलिस के न मानने पर कांग्रेस ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने देने की अपील की। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडेय और अजय राय को शामिल किया गया था। पुलिस द्वारा राहुल-प्रियंका के काफिले को रोके जाने पर तनुज पूनिया ने कहा कि आज नहीं जाने देंगे, तो हम 10 तारीख के बाद जाएंगे।
संभल में स्थानीय प्रशासन द्वारा 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन लगाया गया है। साथ ही दिल्ली के बॉर्डर पर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और बैरिकेडिंग की गई है। इसके बावजूद, कांग्रेस के काफिले का जबरन संभल जाना पुलिस और प्रशासन के काम में अड़ंगा डाल रहा है।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप