Advertisement

Tata Technologies IPO: 20 साल बाद Tata Group ने पेश किया किसी कंपनी का आईपीओ

Share
Advertisement

Tata Technologies IPO: अगर आप देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी में पार्टनर बनना चाहते हैं, तो फिर ये सही मौका है. दरअसल, आप करीब दो दशक के बाद आ रहे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Technologies IPO) में निवेश कर सकते हैं. इस कंपनी में महज 15,000 रुपये का निवेश करने के साथ ही आप इसके पार्टनर बन जाएंगे और कंपनी के शेयरों में उछाल आने पर आपको भी फायदा होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे ये छोटी सी रकम लगातार पार्टनरशिप हो सकती है? तो आइए जानते हैं.

Advertisement

Tata Technologies IPO: 20 साल बाद IPO मार्केट में एंट्री  

सबसे पहले बात कर लेते हैं टाटा टेक के आईपीओ की. तो बता दें कि साल 2004 के बाद यानी करीब 20 साल बाद Tata Group की किसी कंपनी का आईपीओ पेश किया जा रहा है. आखिरी बार कंपनी ने अपनी आईटी फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO लॉन्च किया था और उसके बाद से आईपीओ मार्केट से ग्रुप ने दूरी बना ली थी. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ रिटेल निवेशक के लिए 22 नवंबर 2023 को खुलने जा रहा है. 

24 नवंबर तक लगा सकते हैं पैसा

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कमाई का मौका लेकर आ रहे टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को ओपन होगा और 24 नवंबर तक इसमें पैसे लगाए जा सकेंगे. इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहे हैं और ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. इस आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज ने पहले 9.57 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 60,850,278 शेयर कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Election Live Update: जिले-22, सीटें-70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें