Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, 15 पैसे घटी कीमतें

Share
Advertisement

नई दिल्ली: रविवार 5 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिली है। पेट्रोल और डीजल के दाम आज करीब 15 पैसे कम हो गए हैं।

Advertisement

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 101.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल भी 15 पैसे गिरकर 88.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे गिरा और डीजल घटकर 91.71 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

शहरपेट्रोल (रु)डीजल (रु) गिरावट (पैसे)
नई दिल्ली101.1988.6215
मुंबई107.2691.7113
चैन्नई98.9693.2615

इससे पहले गुरुवार से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। बुधवार को पेट्रोल-डीजल में 13 से 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद भी तेल की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं।

देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए दाम हर पेट्रोल पंप पर सुबह छह बजे से लागू हो जाते हैं। एक एसएमएस के जरिए आप रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसएमएस सर्विस के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेजा जा सकता है।

आपका मैसेज कुछ इस तरह होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। आप साइट पर जाकर अपने क्षेत्र का RSP कोड चेक कर सकते हैं। इस मैसेज को भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन की कीमतों की ताजा जानकारी आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *