Advertisement

भारतीय AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए Reliance ने मिलाया Nvidia से हाथ, जानिए आपको कैसे होगा फायदा

Share
Advertisement

भारत में एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI के लिए रिलायंस ने एक बड़ी पार्टनरशिप का एलान किया है। रिलायंस ने NVIDIA के साथ पार्टनरशिप की है। एडवांस AI के लिए NVIDIA के साथ करार किया गया है। NVIDIA, चिप बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी है। NVIDIA, AI कंप्यूटिंग की दुनिया में वर्ल्ड लीडर है।

Advertisement

रिलायंस और NVIDIA के बीच हुए इस करार के बाद दोनों कंपनी भारत के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर से भी अधिक शक्तिशाली एडवांस एआई के बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी। इसके लिए NVIDIA सबसे उन्नत NVIDIA® GH 200 ग्रेस हॉपर सुपर चिप और NVIDIA DGX™ क्लाउड तक पहुंच प्रदान करेगा, जो क्लाउड में एक AI सुपरकंप्यूटिंग सेवा है। आपको बता दें कि GH 200 कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर में एक मौलिक बदलाव का प्रतीक है जो असाधारण प्रदर्शन और विशाल मेमोरी बैंडविड्थ प्रदान करता है।

आपको बता दें कि यह पार्टनरशिप भारत में आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस के प्रचार और सेमीकंडक्टर के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने को लेकर है। पार्टनरशिप डील के तहत  NVIDIA रिलायंस जियो को एंड-टू-एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी सर्विस देगी। इसमें CPU, GPU, नेटवर्किंग और AI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम्स शामिल हैं। जियो AI क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मैनेज करेगी। दोनों मिलकर भारत में  AI infrastructure को डेवलप करने का काम करेंगे।


Nvidia द्वारा बनाए गए AI इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से रिलायंस AI एप्लीकेशन और सुविधाओं का निर्माण करेगा। Nvidia का कहना है कि AI इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से AI के लिए तैयार कंप्यूटिंग डाटा केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा और आगे चलकर इनकी क्षमता को बढ़ाकर 2000 मेगावाट कर दिया जाएगा। साथ ही Nvidia ने यह भी बताया है कि इन डाटा केन्द्रों को लागू करने और इनकी देखभाल का जिम्मा जिओ का होगा। सूत्रों की मानें तो रिलायंस द्वारा विदेशी चिप निर्माता कंपनियों के साथ भी बातचीत की जा रही है और इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य भारत में AI को बढ़ावा देना ही है।

ये भी पढ़ें: दो IPO अगले हफ्ते ओपन होंगे, RR केबल और सैम्ही होटल्स में निवेश का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *