Advertisement

Gold Price Today: सोने के दामों में गिरावट दर्ज, फटाफट देखें अपने शहर का रेट

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  त्यौहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने में लगातार गिरावट जारी है। अगर बात करें तो सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस यानी हाजिर दामों में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी। इससे पहले सोना 1,790.63 यूएस डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। स्पॉट गोल्ड में पिछले सत्र में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं अतंरराष्ट्रीय बाजार की चाल को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोना हल्की गिरावट लेकर खुला।

Advertisement

गोल्ड में तेजी आने के पूरे चांस लग रहे है, कुछ दिनों में सोने में उछाल आएगी। अगर बात करें कि अभी कितना भाव है तो आज यानि गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 46,490 रुपये पर बिक रहा है, वहीं दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम सोना 46,500 रुपये और 46,490 रुपये पर है। चेन्नई में पीली धातु 44,740 रुपये पर बिक रही है। 24 कैरेट सोने का भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। नई दिल्ली में सोने की कीमत 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) है।

यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है। निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं। अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही। इससे पहले सोना मंहगा हो ग्राहकों के पास अच्छा मौका है कि सोने को खरीद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *