Advertisement

भारतीय सरकारी बैंक ने कोरोना के समय में किया अच्छा प्रदर्शन: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Share
Advertisement

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि मैंने बैंकों से अनुरोध किया है कि वे पूर्वोत्तर के लिए विशेष योजनाएं लाएं। बैंकों को पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के लिए एक योजना न लाकर सभी राज्यों के लिए उनकी ज़रूरतों के मुताबिक योजना लाने के लिए कहा है।

Advertisement

मुंबई में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के PSU बैंक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि देश के सभी PSU बैंक कोरोना संकट के दौर में मजबूत बनकर उभरे हैं। हाल में ही कई बैंकों का विलय हुआ है और अब बैंक उस वजह से ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होने दे रहे हैं।

इसी के साथ वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंक स्टाफ के परिजनों को मिलने वाले पेंशन पर अब तक 9,284 रुपये हर महीने का कैप लगा हुआ था, जिसे अब हटा लिया गया है। वहीं भारत के रेवेन्यु सचिव ने वित्त मंत्री की मौजूदगी में बुधवार को कहा कि अब बैंक स्टाफ को मिलने वाले वेतन का 30 फीसदी उनके परिजनों को पेंशन के रूप में मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अब बैंक स्टाफ के परिजनों को मिलने वाली पेंशन की रकम 30-35,000 रुपये तक हो सकेगी।

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के समय कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बिना आराम किए हुए काम किया। कस्टम विभाग ने सातों दिन 24 घंटे काम किया। इसी तरह जीएसटी अधिकारियों ने भी काम किया। जीएसटी का औसत कलेक्शन हर महीने 1 लाख करोड़ रुपए रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *