Advertisement

Gold Price Today: त्योहारी सीजन के पहले लुढका सोना, चांदी भी फिसली, फटाफट जानें अपने शहर का रेट

Share
Advertisement

नई दिल्ली: बाजारों में सोने की चमक फिसलती हुई नजर आ रही है। जी हां यह खरीदारों के लिए अच्छा समय है सोना खरीदने का। अगर आप भी सोने को खरीदकर घर में लाना सोच रहे है तो यह समय बिल्कुल अनुकूल है। बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में सोना 0.16 फीसदी गिरकर 47,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, वहीं, चांदी में 0.08 फीसदी की तेजी आई थी और सिल्वर मेटल 65,262 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था।

Advertisement
खुशखबरी! सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें क्या रह गए 10 ग्राम के  भाव? gold silver prices gold prices fall rs 516 to rs 44517 per 10 grams in  delhi

साथ ही आपको बता दे कि गोल्ड अपने पिछले साल के रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि आने वाले त्योहारी सीजन के पहले इसकी कीमतें पिछले रिकॉर्ड हाई को भी पार कर सकती हैं। अभी आने वाले दिनों में माना जा रहा है कि सोने के भाव और भी ज्यादा कम होंगे।

Gold Price Today: 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज लुढ़का सोने का भाव,  फटाफट चेक करें नए रेट्स | Gold silver price today 20 april 2021 yellow  metal fall

साथ ही आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,742, 8 ग्राम पर 37,936, 10 ग्राम पर 47,420 और 100 ग्राम पर 4,74,200 रुपये चल रही है. वहीं, प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,420 पर बिक रहा है। सोने और चांदी को लेकर कहा जा रहा है कि त्यौहारी सीजन में सोने के रट और भी गिर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *