Advertisement

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए GDP Growth का अनुमान 8 से 8.5 फीसदी- आर्थिक सर्वेक्षण

Loksabha

Loksabha

Share
Advertisement

आर्थिक सर्वेक्षण में वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी में 9.2 प्रतिशत इजाफे का अनुमान लगाया गया है।

Advertisement

सोमवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आरंभ हुआ। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में देश की वास्तविक जीडीपी का अनुमान 9.2 फ़ीसदी पर रखा गया है। ये अनुमान आरबीआई के 9.5 फीसदी के अनुमान से कुछ कम है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश की अर्थव्यवस्था का अनुमान 8-8.5 फीसदी की दर से जीडीपी की बढ़त हासिल करने का अनुमान है।

वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में कृषि सेक्टर की ग्रोथ का अनुमान 3.9 फीसदी पर रखा गया है। इसके अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर में 11.8 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है।

सर्वे के अनुसार, लगभग सभी सूचकांक ये दर्शाते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का पहली तिमाही में असर पहले लॉकडाउन के अपेक्षाकृत काफी कम रहा है।

आर्थिक सर्वेक्षण,अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति के साथ-साथ विकास में तेजी लाने के लिए किए जाने वाले सुधारों का विस्तृत दस्तावेज़ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *