Advertisement

एविएशन सेक्टर में नई भारतीय एयरलाइन उड़ने को तैयार, DGCA ने फ्लाई 91 को दिया AOC सर्टिफिकेट 

DGCA AOC To Fly91 New Indian airline ready to fly in aviation sector, DGCA gives AOC certificate to Fly 91

DGCA AOC To Fly91 New Indian airline ready to fly in aviation sector, DGCA gives AOC certificate to Fly 91

Share
Advertisement

Advertisement

DGCA AOC To Fly91: 

भारत के एविएशन सेक्टर में एक नया खिलाड़ी सामने आ रहा है l डायरेक्टोरेट (DGCA AOC To Fly91) जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने नई एयरलाइन फ्लाई 91 को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है l कंपनी ने इसकी जानकारी अपने X अकाउंट पर दे दी है और अब जल्द ही आकाश में भारत की ये नई एयरलाइन उड़ान भरते दिखेगी l

एक साल पहले मिली फ्लाई 91 को एयरलाइन शुरू करने की मंजूरी

पूर्व में भारतीय बाजार में ऑपरेट करने वाली किंगफिशर एयरलाइंस के (DGCA AOC To Fly91) सीनियर एक्जीक्यूटिव मनोज चाको के वेंचर ‘जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ को एयरलाइन शुरू करने के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) की मंजूरी मिली थी l फ्लाई 91 को पिछले साल अप्रैल में FLY91 ब्रांड नाम के तहत ये परमिशन मिली थी l अब एक साल बाद कंपनी को डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट भी मिल गया है जिसके बाद ये आकाश में पंख फैलाने के लिए तैयार है l

यह भी पढ़ें-http://मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के तेवर, बोले- डीएम, SP में मुझे फोन करने की पावर नहीं

फ्लाई 91 का कोड होगा IC

फ्लाई91 ने 2 मार्च को गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोपा से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी l इसने अपने कोड के रूप में  ‘IC’ को चुना है l इसका इस्तेमाल एक बार इंडियन एयरलाइंस ने किया था जो 1953 से 2011 तक ऑपरेट होती थी जब इसका एयर इंडिया में विलय हो गया l

टियर 2 और टियर 3 शहरों को टार्गेट कर रही फ्लाई 91

हाल ही में एयरलाइन ने टेस्ट फ्लाइट्स या साबित करने वाली उड़ानें सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं l एयरलाइन पूरे भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों को टार्गेट करके चल रही है l अपनी टेस्ट फ्लाइट्स की सफलता के जरिए एयरलाइन ने AOC को सुरक्षित कर लिया था जिसके बाद ये सर्टिफिकेट इन्हें दे दिया है l ये एक गोवा बेस्ड एयरलाइन है जिसने अपनी पहली ATR 72-600 फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट से संचालित की थी और इसे वॉटर कैनन से इस हवाई अड्डे पर सैल्यूट दिया गया था l

UDAN के तहत रूट भी बांटे जा चुके- DGCA

डीजीसीए के बयान में कहा गया है कि फ्लाई 91 एयरलाइन को सरकार की रीजनल एयर कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (UDAN) के तहत रूट का पहला सेट पहले ही आवंटित किया जा चुका है l UDAN के तहत एयरलाइन महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग, जलगांव, नांदेड़ और लक्षद्वीप में अगत्ती को जोड़ेगी l

क्या है AOC जो डीजीसीए ने फ्लाई 91 को दिया 

एयर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट एक ऑथराजेशन होता है जिसके जरिए किसी भी ऑपरेटर को कमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट ऑपरेशंस शुरू करने की मंजूरी मिलती है l ये कमर्शियल फ्लाइट या ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए अनिवार्य होता है l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *