Advertisement

इस कंपनी में फिर होगी कर्मचारियों की छटनी, इतने लोग होंगे बेरोज़गार

Byju Lay Off
Share
Advertisement

Byju Lay Off: देश की सबसे बड़ी एडटेक फर्म बायजू (Byju) फिर से कर्मचारियों की छटनी (Lay Off) की तैयारी में है. ऐसी ख़बरे हैं कि कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग (Restructuring) प्लान के तहत लगभग 4000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. हाल ही में कंपनी ने इंडिया में न्यू CEO की नियुक्ति की है. बायजू के इंडिया CEO अर्जुन मोहन (Arjun Mohan) ने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत कॉस्ट कटिंग की कवायद शुरू की है.

Advertisement

11 फीसदी कर्मचारियों पर पड़ सकता है असर

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की माने तो कंपनी 11 फीसदी कर्मचारियों को छटनी के तहत निकाल सकती है. क्योंकि पिछले कुछ वक्त से कंपनी भारी फंडिंग के संकट से जूझ रही है. ऐसे में कंपनी के नए CEO के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की कवायद तेज़ हो गई है.

Byju Lay Off: छटनी के घेरे में हैं ये विभाग

निकाले जाने वाले कर्मचारियों का आंकड़ा 4000 करीब हो सकता है. इससे पहले जून 2023 में भी 1000 कर्मचारियों को निकाला गया था. आपको बता दें कि कंपनी के बेंगलुरू ऑफिस में बायजू के 35000 एम्पलॉई हैं.

अभी होने वाली छटनी में कंपनी के थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के इंडियन कर्मचारियों के साथ ही आकाश के एम्पलॉईज पर भी असर पड़ेगा.

Byju Lay Off: आधी हुई कंपनी की वैल्यू

दरअसल पिछले साल कंपनी की अमेरिकी निवेशक ने अपनी होल्डिंग घटा दी थी. जिसके बाद से कंपनी की वैल्यू कम हो गई थी. अमेरिकी असेट मैनेजर ब्लैक रॉक (Black Rock) ने कंपनी का मूल्यांकन 50 फीसदी से घटाकर 11.5 फीसदी कर दिया था. हालांकि कंपनी की ओर से इस संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *