Advertisement

आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम में की 2रूपये की बढ़ोतरी

Share
Advertisement

एक बार फिर आम आदमी को मंहगाई का झटका आज से लग चुका है दरअसल भारत की दो सबसे बड़ी डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर कंपनी (Amul& Mother Dairy)ने आज से अपनी दूध की कीमतों में 2रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पिछले पांच महीनों में कंपनी ने दूसरी बार दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनियों ने दूध को आज से ज्यादा दामों में देना शुरू कर दिया है। दूध एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आम लोगों की रोजाना जिंदगी में सबसे जरूरत की चीज है तो ऐसे में एक आम आदमी के लिए दूध के दाम बढ़ना एक समस्या की बात है।

Advertisement

अमूल और मदर डेयरी ने आज से लागू किए दूध के नए दाम

आपको बता दें कि (GCMMF) यानि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान मंगलवार की शाम को ही कर दिया था। इसके बाद आज से दूध के दाम में 2रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। कंपनी ने 500 ml अमूल गोल्ड के दूध कीमत बढ़ाकर 31 रुपये कर दी है, अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट पर 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, अमूल शक्ति के 500ml के पैकेट पर 28 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है।

इस कारण से दोनो कंपनियों ने बढ़ाए दूध के दाम

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी बताने की वजह बताते हुए कहा कि केवल इसके एमआरपी दामों में 4फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जो एवरेज फूड इंफ्लेशन की तुलना में काफी कम है। कंपनी ने कहा की दूध के उत्पादन बढ़ने और ऑपरेशन की ओवरऑल लागत बढ़ने से कंपनी को दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कंपनी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में अभी पशुओं के चारे की लागत करीब 20 फीसदी बढ़ चुकी है जिसकी वजह से उनको दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

अमूल के साथ साथ मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

आम आदमी को मंगलवार की शाम को दो झटके का सामना करना पड़ा दरअसल अमूल के साथ साथ मदर डेयरी ने भी मंगलवार की शाम को अपने दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया। मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दाम में 2 रूपये की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी के दूध के नए दाम आज से मार्केट में लागू हो चुके हैं यानि आज से आपको मदर डेयरी दूध के लिए 2 रूपये अधिक चुकाने होगें। आज से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 61 रूपये प्रति लीटर बिकेगा, मदर डेयरी का टोन्ड मिल्क 51 रूपये प्रति लीटर बिकेगा, मदर डेयरी डबल टोन्ड मिल्क 45 रूपये प्रति लीटर में बिकेगा, इसके अलावा मदर डेयरी काऊ मिल्क 53 रूपये प्रति लीटर मिलेगा और बल्क वेंडेड मिल्क 48 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *