Advertisement

UPI Transaction Charge: अब UPI पेमेंट के लिए देने पड़ेंगे पैसे? केंद्र सरकार ने किया साफ

UPI Transaction Charge
Share
Advertisement

UPI Transaction Charge: भारतीय रिर्जव बैंक की तरफ से कुछ समय पहले एक पेपर जारी किया गया था, जारी हुए इस पेपर के मुताबिक “क्या ऑनलाइन पेमेंट पर स्पेशल चार्ज मर्चेंट डिस्काउंट रेट लगाया जाए? इसे कैसे लागू किया जाए?” RBI की तरफ से सुझाव मांगा गया कि “हर ऑनलाइन पेमेंट पर एक ही तरह का चार्ज वसूला जाए या फिर जितने पैसे ट्रांसफर किए गए हों, उसके हिसाब से शुल्क लिया जाए?”ये यब लिखा गया था।

Advertisement

क्या UPI पेमेंट के लिए देने पड़ेंगे पैसे?

इस पेपर के अनुसार लोगों के मन में डर बैठ गया कि कहीं अब UPI पेमेंट (UPI Transaction Charge) के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने तो नहीं पड़ेंगे। लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सरकार ने अब साफ कर दिया है कि UPI पेमेंट पर पैसे नहीं वसूले जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार की UPI पर कोई भुगतान शुल्क लगाने का कोई विचार नहीं है। यानि कि किसी भी यूजर को फोन पे गूगल पे करने पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।

केंद्र सरकार ने कही ये बात

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक UPI (UPI Transaction Charge) से अगर किसी को ज्यादा लागत आती है तो वह किसी ग्राहकों से पैसे लेने के बजाए किसी दूसरे तरीके से लागत वसूलने पर विचार करे। वित्त मंत्रालय के मुताबिक UPI से पेमेंट करना बहुत आसान है। इससे इकोनॉमी को बड़ा फायदा है। इसलिए सरकार UPI पेमेंट पर पैसे वसूलने का कोई विचार नहीं कर रही है। UPI पेमेंट पर शुल्क वसूलने पर हो रही बहस पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि UPI एक डिजिटल सार्वजनिक वस्तु है, जिसमें जनता के लिए अत्यधिक सुविधा और अर्थव्यवस्था के लिए उत्पादकता लाभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *