नेपाल बस हादसा : 28 लोगों की मृत्यु की पुष्टि, नेपाल में ही किया जा रहा हादसे में घायल लोगों का इलाज
Bus accident Nepal update : नेपाल में शुक्रवार को हुए बस हादसे में अब 28 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. बताया गया कि बस के चालक और परिचालक की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है. दोनों के शव को एंबुलेंस के जरिए भारत लाया जा रहा है. वहीं घायलों का इलाज जारी है.
बस चालक और क्लीनर की भी मौत
नेपाल हादसे पर गोरखपुर ADM विनीत कुमार सिंह ने कहा, ” नेपाल हादसे लगभग 28 लोगों की मृत्यु हुई है. हादसे में बस चालक और क्लीनर की भी मृत्यु हुई है जो गोरखपुर के रहनेवाले हैं. दो अन्य बसों में लोग गए हुए थे वे सुरक्षित हैं। वे आज ही गोरखपुर आ रहे हैं। चालक और क्लीनर का शव एंबुलेंस से लाया जा रहा है। बॉर्डर पर सेना के जवान और हमारे अधिकारी हैं जो उन्हें यहां तक लाएंगे.”
घायलों की अपडेट ले रहा भारत
काठमांडू में नेपाल बस दुर्घटना पर नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा, “घायलों का इलाज यहीं किया जा रहा है। यहां अस्पताल में उन्हें अच्छा इलाज और देखभाल दी जा रही है। भारत की मंत्री भी यहां अपडेट लेने आईं हैं। उन्होंने अपडेट लिया और घायलों से मुलाकात की.”
शुक्रवार को हुआ था हादसा
बता दे कि शुक्रवार को नेपाल में एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे के बाद शुरुआत में 14 बस यात्रियों की मौत की ख़बर आई थी बताया गया था कि बस अबुखैरनी के पास अनियंत्रित होने से अचानक मर्सयांग नदी में जा गिरी. 16 यात्रियों के घायल होने की भी बात सामने आई थी. नेपाल के अबुखैरनी के पास भारतीय नंबर की बस मर्स्यांग नदी में जा गिरी. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई थी. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गयी. बस काठमांडू जा रही थी.
यह भी पढ़ें : हाउसफुल 5 : फिर से फैंस को हंसाने-गुदगुदाने को तैयार जैकलिन और अक्षय कुमार, जानें रिलीज डेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप