Omicron वेरिएंट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति चिंतित, बोले- मरने का अधिक खतरा…

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी Omicron वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है, इसके अलावा आपने बूस्टर डोज भी लिया हुआ है तो आपको डरने की जरुरत नहीं।
उन्होनें आगे कहा अगर आपने वैक्सीन नहीं ली तो Omicron वेरिएंट आपको इससे जान का ख़तरा भी हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले #Omicron को लेकर हमे चिंतित होना चाहिए लेकिन घबराएं नहीं। अगर आपको दोनों टीके लग गए हैं और आपने बूस्टर डोज ले लिया है तो आप सुरक्षित हैं। यदि आपका टीकाकरण नहीं हुआ है तो आपको गंभीर रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती और यहां तक कि मरने का भी अधिक खतरा है।
वहीं आज के कोरोना मामलें की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले आए, 6,906 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
सक्रिय मामले: 79,097
कुल रिकवरी: 3,41,95,060
कुल मौतें: 4,78,007 कुल वैक्सीनेशन: 1,38,34,78,181